रुद्रप्रयाग – 2025 की केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक के राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौरीकुंड से गुप्तकाशी के बीच के मार्ग में अत्यधिक गड्डे पाए, जिस पर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गड्डों का मरम्मत कार्य 20 फरवरी तक पूरा किया जाए। 20 फरवरी के बाद तहसीलदार और अधिशासी अभियंता द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी।
साथ ही, ब्यूंग गाड़ में निर्माणाधीन पुल को 28 मार्च तक पूरा करने के आदेश दिए गए। डोलिया देवी स्लाइड जोन के पास ग्रामीणों के रास्ते की संकुचित स्थिति पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को सड़क किनारे पत्थर की रेलिंग बनाने का निर्देश दिया।
निर्माणाधीन तलसारी मोटर मार्ग पर मलबा गिरने की समस्या को भी जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया और अधिकारियों को मलबा हटाने के आदेश दिए। रामपुर स्लाइड जोन में अत्यधिक धंसाव के कारण शीघ्र मरम्मत कार्य करने के निर्देश भी दिए गए। सभी स्लाइड जोन में उपचार कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करने का आदेश दिया गया।
सीतापुर पार्किंग के नदी किनारे सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। इसके अलावा, सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच किमी 75 पर हुए भूस्खलन के बाद सुरक्षा कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया।
गौरीकुंड में स्थित खोया-पाया केंद्र की छत के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, केंद्र के बाहर पड़े मलबे को हटाने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई।
#KedarnathYatra2025 #NationalHighwayInspection #SaurabhGehrawar #Gaurikund #InfrastructureDevelopment #RoadSafety #KedarnathTemple #Uttarakhand #TravelSafety #TourismInfrastructure #GovernmentInspection