विज़न 2020 न्यूज: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण टिहरी जिले के डेढ़ दर्जन मोटर मार्ग बारिश से बंद पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को पिलखी के पास बारिश के कारण मलबा आने से घनसाली-टिहरी मोटर मार्ग चार घंटे बंद रहा, जिससे लोग वाहनों में ही फंसे रहे। कई स्थानों पर बारिश का मलबा और पुश्ता टूटने के कारण मार्ग बंद पड़े हैं। मोटर मार्गों के साथ-साथ कई आम रास्ते भी मलबा आने से बंद पड़े हैं।