रामनगर: रविवार सुबह रामनगर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में वन कर्मियों को एक बाघिन का शव मिला। बाघिन के शव पर गंभीर चोटों के निशान थे और सिर से काफी खून बह रहा था। वहीं, मौके पर हाथियों के झुंड के पैरों के निशान भी मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघिन को हाथियों के झुंड ने हमला कर मार डाला होगा।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। फिलहाल, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। वन कर्मियों और अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
#CorbettTigerReserve #TigressDeath #ElephantHerd #WildlifeConflict #PostmortemInvestigation