रामनगर में बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत, जंगल से मिला अधखाया शव

रामनगर: उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग के नया बायपास पुल क्षेत्र से सामने आया है, जहां बाघ के हमले से इलाके में भय का माहौल बन गया है।

देर शाम सड़क से उठाकर जंगल ले गया बाघ

दरअसल, रामनगर वन प्रभाग की बेला बीट क्षेत्र में देर शाम एक व्यक्ति पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। इसके बाद, बाघ व्यक्ति को सड़क से उठाकर घसीटते हुए जंगल के भीतर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

अंधेरे के चलते रोका गया सर्च अभियान

अंधेरा अधिक होने के कारण देर रात तक चल रहा सर्च अभियान रोकना पड़ा। इसके बावजूद, वन विभाग की टीम पूरी रात सतर्क रही और सुबह होते ही दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया।

दो किलोमीटर अंदर जंगल से मिला अधखाया शव

अगली सुबह, फायरिंग और बम पटाखों की आवाजों के बीच टीम ने बाघ के पैरों के निशानों का पीछा करते हुए करीब दो किलोमीटर अंदर तक जंगल में सर्च किया। जंगल के भीतर से व्यक्ति का अधखाया शव बरामद किया गया।

मृतक की पहचान नहीं, डीएनए जांच कराई जाएगी

वन विभाग के अनुसार, शव के रूप में केवल सिर बरामद हुआ है, जबकि बाकी शरीर के अंग बाघ द्वारा खा लिए गए हैं। घटना की पुष्टि करते हुए रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि बाघ देर शाम व्यक्ति को सड़क से उठाकर जंगल में ले गया था। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए सैंपलिंग भी कराई जाएगी। इस बीच, वन विभाग ने आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here