देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने आज तीन साल का कार्यकाल पूरा किया। इस अवसर पर देहरादून में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां सीएम धामी ने राज्य की जनता को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की और अपनी सरकार की उपलब्धियां साझा की।
सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही उपनल और संविदा कर्मचारियों को सरकारी विभागों में खाली पदों पर नियमित करने के लिए ठोस नीति बनाने जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि स्थानीय ठेकेदारों को सरकारी कामों में 10 करोड़ रुपये तक के ठेके दिए जाएंगे।
सीएम ने राज्य के नौजवानों और स्नातक छात्रों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा और रोजगार कौशल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी। इसके जरिए युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी जनता के सामने रखी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तराखंड ने ऐतिहासिक मील के पत्थर हासिल किए हैं, जैसे कि जी-20 बैठक का आयोजन और 38वें राष्ट्रीय खेलों का अभूतपूर्व आयोजन।
इसके अलावा, सीएम धामी ने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी सहित प्रमुख क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में काम किया है। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में 30 से अधिक नई नीतियां बनाई हैं, जिनसे राज्य के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण, वृद्धावस्था पेंशन, सरकारी नौकरियों में खेल कोटे की पुनः शुरुआत, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और 207 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांचों की मुफ्त सुविधा देने जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया।
CM Dhami, Uttarakhand Government, Announcements, Infrastructure Development, Employment Opportunities