Uttarakhand : खाई में गिरी बरातियों की स्कार्पियो, तीन की मौके पर ही मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऋषिकेश में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो खाई में गिर गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

खाई में स्कार्पियो गिरने से तीन की मौत

ऋषिकेश में बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक गुमानीवाला से नरेंद्र नगर के नाई गांव के लिए जा रहे बरातियों की स्कार्पियो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

खाई में गिरे युवक ने पुलिस को दी जानकारी

बताया जा रहा है कि बारात की कार गुमानीवाला से नरेंद्र नगर जा रही थी। इसी दौरान वो रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। हादसे की जानकारी पुलिस को खाई में गिरे एक युवक ने ही दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू किया। पुलिस के मुताबिक मृतक व घायल श्यामपुर क्षेत्र के हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here