पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मामले का राजस्थान से कनेक्शन, पुलिस की एक टीम को राजस्थान भेजने तैयारी।

0
33

उधम सिंह नगर – पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल को भेजने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। धमकी देने वाले ने मेल भेजने के लिए जिस वाईफाई का इस्तेमाल किया था, वो राजस्थान का है। अब पुलिस की एक टीम को राजस्थान भेजने तैयारी की जा रही है।

एलायंस एयर हवाई सेवा कंपनी के पास 11 अप्रैल को एक धमकी भरा ईमेल आया था। इसमें ईमेल भेजने वाले ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने 13 मई को पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक को ई-मेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया था। इसके बाद हाईअलर्ट कर पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया। तीन घंटे तक चली जांच पड़ताल के बाद कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी।

मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ईमेल भेजने वाले तक पहुंचने की कोशिश में जुटी थी और अब इसका कनेक्शन राजस्थान से निकलकर आया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस की तकनीकी टीम ने मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। जांच में सामने आया है कि ई-मेल भेजने के लिए राजस्थान की किसी जगह के वाईफाई का इस्तेमाल इंटरनेट चलाने के लिए किया गया था। इसके लिए एक टीम राजस्थान भेजी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here