इस साल नहीं होंगे प्रदेश में सहायक अध्यापक एलटी के अंतरमंडलीय तबादले, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया निर्णय।

देहरादून – उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी के अंतरमंडलीय तबादलों को इस साल स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन के मुताबिक, यह निर्णय उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि तबादलों के लिए एक नए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) को जारी किया जाएगा और तबादला एक्ट के तहत ही तबादले किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों से फिर से आवेदन मांगे जाएंगे।
शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी का मंडल कैडर होता है, जिसमें इन शिक्षकों के तबादले सामान्यत: मंडल के भीतर होते हैं। हालांकि, इस साल पहली बार यह निर्णय लिया गया था कि सहायक अध्यापक एलटी के अंतरमंडलीय तबादले पूरे सेवाकाल में एक बार किए जाएंगे। इस निर्णय के तहत मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने शिक्षकों से आवेदन मांगे थे और एसओपी भी जारी की गई थी।
लेकिन विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, जिन शिक्षकों के तबादलों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए, उनमें कई मानकों की अनदेखी की गई थी। यदि इन तबादलों को बिना ध्यान से किया जाता, तो विभाग में कोर्ट केस बढ़ सकते थे। इसके अलावा, उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी निकट हैं, और ऐसे में तबादलों से शिक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी हो सकती थी। यही कारण है कि इस साल के लिए तबादले नहीं किए जाएंगे।
देरी से नाराज शिक्षक धरने पर
देहरादून में अंतरमंडलीय तबादलों में देरी से नाराज शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। धरने में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्युली ने शीघ्र तबादले करने की मांग की।
शिक्षा मंत्री ने दिए थे दस दिन में तबादला करने के निर्देश
पिछले महीने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने माध्यमिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों के अंतरमंडलीय तबादलों को दस दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा, शिक्षकों की पदोन्नति के विवादों को सुलझाने के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया था।
एसओपी के तहत अगले सत्र में किए जाएंगे तबादले
शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने कहा कि तबादलों के लिए पहले गलत प्रस्ताव बन गए थे। छात्रों की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अब तबादले आगामी सत्र में किए जाएंगे।
#Uttarakhand #TeacherTransfers #SOP #EducationDepartment #LTAssistantTeachers #TeacherProtests #BoardExams #RavinaathRamnan #TransferDelay #EducationNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here