योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे का तीसरा दिन , चार स्कूलों का करेंगे निरीक्षण…..

पौड़ी : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे। दौरे के तीसरे दिन, आज शनिवार को, योगी आदित्यनाथ क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे, जिसमें वह खुद बचपन में पढ़े थे। मुख्यमंत्री ने उन विद्यालयों को साधन संपन्न बनाने की पहल की थी, जो पहले संसाधनों से वंचित थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे में प्राथमिक विद्यालय ठांगर, जूनियर हाई स्कूल ठांगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी और राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी शामिल हैं। इन सभी विद्यालयों में सीएम योगी की पहल पर नवीनीकरण कार्य किए गए हैं और फर्नीचर भी उपलब्ध कराया गया है। खास बात यह है कि सभी विद्यालयों को फूलों से सजाया गया है, ताकि सीएम योगी का स्वागत किया जा सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचपन में प्राथमिक विद्यालय ठांगर से कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई की थी और जूनियर हाई स्कूल ठांगर से कक्षा छह की पढ़ाई की थी। उन्होंने विद्यालयों का विकास तब से ही करने की दिशा में काम किया है। इन विद्यालयों में न केवल आधारभूत सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक से भी लैस किया गया है।

मुख्यमंत्री के इस दौरे में प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी में 16, प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 22, जूनियर हाई स्कूल कांडी में 32 और जूनियर हाई स्कूल ठांगर में 30 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इन विद्यालयों में नवीनीकरण के साथ-साथ सीएसआर फंड से कंप्यूटर लैब और वर्चुअल क्लास भी स्थापित की गई है, ताकि बच्चों को डिजिटल शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके अलावा, विद्यालयों में फर्नीचर की भी व्यवस्था की गई है और सुरक्षाकर्मियों एवं सफाईकर्मियों की तैनाती भी की गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता इंटर कॉलेज चमकोटखाल और जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर में भवन निर्माण के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की थी। इन दोनों विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जो जल्द ही पूरा होगा।

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों में भी उत्साह है, क्योंकि उनकी पहल से विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ-साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here