Home Sport 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के इन चार खेलों का होगा समावेश,...

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के इन चार खेलों का होगा समावेश, इनाम राशि होगी दोगुनी।

0
5

देहरादून – खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी है कि 26 अक्टूबर से राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप शुरू होगा। उत्तरांचल ओलंपिक संघ से इस संबंध में वार्ता हो चुकी है, और राज्य संघ सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करेगा।

खिलाड़ियों के आत्मविश्वास के लिए कोचिंग
प्रशिक्षण कैंप में खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए देश और विदेश के अनुभवी कोचों की व्यवस्था की जाएगी। अमर उजाला की 16 अक्टूबर की खबर के अनुसार, 25 अक्टूबर को नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ की आम बैठक के बाद राज्य में प्रशिक्षण शिविर शुरू होंगे।

खेल मंत्री की बैठकें
तैयारी को लेकर खेल मंत्री की विधानसभा सभागार में लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। एक बैठक में उत्तरांचल ओलंपिक संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिसमें विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

टॉर्च रैली का आयोजन
बैठक में यह तय किया गया कि राष्ट्रीय खेलों को उत्सव का रूप देने के लिए सभी जनपदों में मशाल यात्रा (टॉर्च रिले) का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में संबंधित क्षेत्रों के खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

चार खेल होंगे शामिल, इनाम राशि होगी दोगुनी
राष्ट्रीय खेलों की 38 प्रतियोगिताओं में चार खेल उत्तराखंड के होंगे, जिनमें योग और मलखम्ब तय कर लिए गए हैं। अन्य खेलों के चयन पर विचार किया जा रहा है। खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं की इनाम राशि भी दोगुनी की जाएगी। यदि वित्त विभाग की मंजूरी मिलती है, तो स्वर्ण पदक विजेता को मिलने वाली राशि 6 लाख से बढ़कर 12 लाख हो जाएगी।

उच्च स्थान हासिल करने का लक्ष्य
रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में टॉप फाइव में आने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

#NationalGames #TrainingCamp #Uttarakhand #SportsNews #OlympicAssociation #TorchRelay #Event #PrizeMoney #Increase #Athletes #SportsMinister #Updates #Coaching

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here