लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर दिग्गजों में भी दिखा उत्साह, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिग्गजों के आने का सिलसिला शुरू।

देहरादून – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस बार मैदान में 55 प्रत्याशी हैं। मतदान को लेकर आम मतदाताओं के साथ ही दिग्गजों में भी उत्साह दिखा। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिग्गजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।


इस दाैरान कई दिग्गजों ने भी अपने लोकसभा क्षेत्रों ने वोट डाले। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र में आम मतदाता की तरह ही लाइन में लगकर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पत्नी के साथ देहरादून में वोट डाला।

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वरानंद महाराज ने हरिद्वार में हरे राम इंटर कॉलेज कनखल में मतदान किया।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा ब्लाक में सेडियाखाल बूथ पर वोट डाला।

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी संतों के साथ हरिद्वार में वोट डाला।

हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की बयार है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की।

टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने राजकीय बालिका इंटर कालेज नरेंद्रनगर में मतदान किया। वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने खोला बूथ पर मतदान किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपनी पत्नी संग बूथ पर लाइन में लगकर मतदान किया। उन्होंने सभी से अधिक संख्या में मतदान की अपील की।

टिहरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने सेंट लारेंस स्कूल के पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

बाबा रामदेव ने हरिद्वार में लाइन में लगर वोट डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here