हरिद्वार/रुड़की – रुड़की के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रबर फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे फैक्ट्री का सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस आग की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया।
सूचना के बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फैक्ट्री में टायरों के ऊपर चढ़ने वाली लेयर बनाई जाती थी, और आग की वजह से फैक्ट्री में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का पता लगाने के लिए दमकल विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
अग्निशमन अधिकारी सुंदर पाल ने बताया, “आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। अब आग लगने के कारणों का पता लगाने और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।”
#RubberFactoryFire #FireAccident #RoorrkeeFire #HaridwarNews #FireFightingEfforts #IndustrialFire #NoCasualties #RoorrkeeFireIncident #FireDeptRescue