सुबह तड़के पुलिस और शातिर गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली…

देहरादून – आज सुबह तड़के देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेकपोस्ट पर पुलिस और सहारनपुर के एक शातिर गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध बदमाश को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस टीमों ने उसका पीछा किया और तिमली के जंगल में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।

घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर में भर्ती कराया, जहां SSP देहरादून और SP विकासनगर ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

पुलिस की मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान सहारनपुर के शातिर गौतस्कर के रूप में हुई, जिसने कुछ दिन पहले थाना सेलाकुई में गौवश की चोरी की थी और सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। आज सुबह भी वह अपने साथियों के पास गौकशी की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त का नाम उस्मान उर्फ कालू है, जो थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं।

#Dehradun #Saharanpur #PoliceEncounter #CattleSmuggling #CrimeNews #Uttarakhand #PoliceAction #Gautaskari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here