उत्तराखंड के मैदानी जिलों में वोटर बनने का भारी उत्साह, 1,28,277 नए मतदाता जुड़े।

0
11

देहरादून – राज्य के मैदानी जिलों में वोटर बनने का उत्साह देखने को मिला है। पिछले नौ माह में प्रदेश में 1,28,277 नए मतदाता जुड़े हैं, जिनमें देहरादून में सबसे अधिक 40,393 नए मतदाता शामिल हैं, जबकि रुद्रप्रयाग में केवल 420 नए मतदाता बढ़े हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी करते हुए इस पर 28 नवंबर तक आपत्ति मांगी है। अंतिम मतदाता सूची 6 जनवरी को जारी होगी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि प्रदेश में अब मतदाताओं की संख्या 83,71,700 हो गई है। प्रदेश में 2,42,365 नए मतदाता जुड़े हैं, जबकि 1,14,088 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कम हुए हैं।

मैदानी जिलों में मतदाता-जनसंख्या अनुपात कम

भले ही मैदानी जिलों में मतदाता संख्या में वृद्धि हुई हो, लेकिन इनका मतदाता-जनसंख्या अनुपात (ईपी रेशियो) फिर भी राज्य औसत 704 से कम है। देहरादून का ईपी रेशियो 633, हरिद्वार का 696 और ऊधमसिंह नगर का 591 है। इसके विपरीत, पर्वतीय जिलों का ईपी रेशियो राज्य औसत से अधिक है।

आयुवर्ग के अनुसार मतदाता संख्या

प्रदेश में विभिन्न आयुवर्ग के अनुसार मतदाता संख्या इस प्रकार है:

  • 18-19 आयु वर्ग: 1,04,338
  • 20-29 आयु वर्ग: 15,89,099
  • 30-39 आयु वर्ग: 22,70,039 (सर्वाधिक)
  • 40-49 आयु वर्ग: 17,83,464
  • 50-59 आयु वर्ग: 12,36,635
  • 60-69 आयु वर्ग: 7,83,212
  • 70-79 आयु वर्ग: 4,38,882
  • 80 से अधिक आयु वर्ग: 1,66,031

वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट का विवरण

देहरादून में मतदेय स्थलों की संख्या 11729 से बढ़कर 11733 हो गई है। यहां तीन नए मतदेय स्थलों का इजाफा हुआ है, जबकि हरिद्वार में दो नए स्थलों की स्थापना की गई है।

इस उत्साह का स्वागत करते हुए, निर्वाचन अधिकारी सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे मतदाता सूची की जांच करें और आवश्यकतानुसार अपनी जानकारी अपडेट करें।

#VoterRegistration #Uttarakhand #NewVoters #Dehradun #EPRatio #Uttarakhand #VoterList #ElectoralAwareness #India #VoterStatistics #Election #Updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here