युवक ने वोट डालने का वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल, हरकत में आई पुलिस किया गिरफ्तार।

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान हो रहे है, इसी बीच रुद्रपुर के कुंडा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने वोट डालते समय वीडियो बना लिया, फिर उसे सोशल मीडिया (फेसबुक) में शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने युवक से वीडियो हटवाया। अब पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि, रुद्रपुर के कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने लोकसभा चुनाव के दौरान वोट डालते हुए एक वीडियो बना लिया। जिसके बाद युवक ने उस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस टीम को लगी, वैसे ही पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here