
उत्तराखंड में इन दिनों सूखी ठण्ड कहर का कहर जारी है। जिससे सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार जैसी कई बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं। नवंबर का पूरा महीना बिना बारिश के बीत गया। ऐसे में मौसम विभाग ने अब पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज जल्द बदलेगा। बदलते मौसम में बारिश के साथ-साथ बर्फ़बारी होने की भी संभावनाएं हैं।
उत्तराखंड में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड के तीन जिलों में बर्फ़बारी होने की संभावनाएं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सीमांत उत्तरकाशी और चमोली जिलों में बारिश और बर्फबारी होगी। जबकि कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी की भारी संभावनाएं हैं।
इन इलाकों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग ने अपने जारी पूर्वानुमान में बताया है कि, शुक्रवार पांच दिसंबर से इन जिलों के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फ़बारी होगी। जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावनाएं जताई हैं। जबकि प्रदेश के अन्य 10 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
7 और 8 दिसंबर को ऐसा रहेगा मौसम का हाल
साथ ही पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार 6 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। उसके बाद रविवार 7 दिसंबर और सोमवार 8 दिसंबर को फिर से तापमान में गिरावट के साथ उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी होगी। उसके बाद मंगलवार यानी 9 दिसंबर को फिर से मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन बारिश और बर्फ़बारी के साथ ही तापमान में भारी गिरावट के आसार हैं।




