उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना…

देहरादून – प्रदेश के पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि इन इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, मैदानी जिलों में चटक धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 13 से 15 मार्च के बीच प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके कारण ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, इसका ज्यादा असर मैदानी इलाकों में नहीं पड़ेगा। दिनभर चटक धूप खिलने से सामान्य तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

#WeatherUpdate #Dehradun #HimalayanWeather #SnowfallAlert #WesternDisturbance #HillyRegions #TemperatureIncrease #UttarakhandWeather #MarchForecast

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here