देहरादून – उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी है। सुबह और शाम को हल्का कोहरा छा रहा है, वहीं पाला भी पड़ रहा है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। हालांकि, दिन में हल्की धूप राहत भी दे रही है।
राजधानी देहरादून सहित कई मैदानी इलाकों में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई। वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और कैम्पटी में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
आगे का मौसम
उत्तराखंड के छह जिलों में छह और सात जनवरी को मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, छह जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, सात जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में मूसलधार बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, देहरादून में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा और कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
#UttarakhandWeather #FoggyMorning #ColdWave #WinterChill #MorningFog #DaytimeSunshine #WeatherChange #PaleAndFog #WinterSeason #DehradunWeather #WeatherUpdate #ColdTemperature #ReliefInSun #UttarakhandNews #WinterForecast