देहरादून – धामी कैबिनेट में रिक्त चार पदों को जल्द भरा जाएगा, इसके साथ ही 3 दर्जन कार्यकर्ताओं को दर्जदारी बनाया जाएगा, यह जानकारी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने दी है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया था। जिसमें जल्द से जल्द रिक्त कैबिनेट के पदों को भरा जाना है। वहीं उन्होंने कहा कि निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दर्जदारी भी बनाने का निर्णय हुआ है। जल्द ही सरकार इस पर निर्णय लेगी।