उत्तराखंड सरकार ने इगास पर्व पर चिकित्साधिकारियों को एसडीएसीपी की बड़ी सौगात दी, मुख्यमंत्री धामी की पहल पर लंबे समय बाद पूरी हुई मांग।

0
31

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने इगास पर्व के अवसर पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (PMS) के चिकित्साधिकारियों को बड़ी सौगात दी है। इस सौगात के तहत, पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों में अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी करने वाले चिकित्सकों को एसडीएसीपी (State Dearness Allowance cum Promotion) का लाभ मिलेगा।

 

SDACP benefit to doctors serving in remote areas of Uttarakhand

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों के हितों को लेकर बेहद गंभीर हैं, और उनकी यही सोच परिणामस्वरूप चिकित्सकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। स्वास्थ्य सचिव ने आदेश जारी करते हुए एसडीएसीपी का लाभ पाने वाले चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कदम उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग का समाधान है।

SDACP benefits based on service tenure in remote areas

स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि 4 वर्षों की कुल सेवा और 2 वर्षों की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरी करने वाले प्रांतीय चिकित्सा सेवा के 73 चिकित्सकों को एसडीएसीपी का लाभ मिलेगा। इन चिकित्सकों को पे मैट्रिक्स लेवल-11 (₹67,700-₹208,700) वेतनमान मिलेगा।

इसके अलावा, 9 वर्षों की कुल सेवा और 5 वर्षों की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरी करने वाले 3 चिकित्सकों को पे मैट्रिक्स लेवल-12 (₹78,800-₹209,200) वेतनमान मिलेगा। इसी तरह, 13 वर्षों की कुल सेवा और 7 वर्षों की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरी करने वाले 3 चिकित्सकों को पे मैट्रिक्स लेवल-13 (₹1,23,100-₹2,15,900) मिलेगा।

Government’s serious approach to solve demands of medical officers

डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार चिकित्सकों की सभी न्यायोचित मांगों को गंभीरता से देख रही है और उनके समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में, पीएमएस के कर्मचारियों के प्रमोशन के संबंध में आदेश जारी किए गए थे, जिसमें अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक के पदों पर प्रमोशन शामिल हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा कि चिकित्सक राज्य के परिवार का अहम हिस्सा हैं, और उनकी कार्यप्रणाली और सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करते रहें।

Uttarakhand SDACP for doctors, PMS doctors SDACP, SDACP benefit for medical officers, health department Uttarakhand, Pushkar Singh Dhami health workers, Igas festival SDACP gift, Uttarakhand doctors promotion, medical officers in remote areas, State Dearness Allowance cum Promotion, Uttarakhand health department news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here