महाराष्ट्र में अगले सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे आज देंगे इस्तीफा…

0
40

मुंबई – महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। अभी तक किसी भी नेता के नाम पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। इस बीच, मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। इस्तीफे के बाद, अगले सीएम के चुनाव तक शिंदे बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है और इसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज शाम तक फैसला हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महायुति में भाजपा को मुख्यमंत्री पद देने पर सहमति बन गई है और भाजपा की तरफ से देवेंद्र फडणवीस को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं, शिवसेना और राकांपा गुट से एक-एक डिप्टी सीएम भी बनाए जाने की संभावना है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान चल रही है। शिवसेना एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है। शिवसेना ने महाराष्ट्र में बिहार फार्मूला लागू करने की भी मांग की है, जहां भाजपा ने ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था।

#MaharashtraPolitics #NextCM #EknathShinde #DevendraFadnavis #BJP #ShivSena #NCP #MaharashtraCM #PoliticalTension #MaharashtraUpdates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here