बड़े परदे पर आएगी स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह की कहानी, बायोपिक का हुआ एलान।

देहरादून – स्टार क्रिकेटर और कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुके युवराज सिंह की कहानी अब बड़े परदे पर आएगी। उनकी बायोपिक का एलान किया गया है। इस बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूसर किया जाएगा।  भूषण कुमार और रवि भगचांदका इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे।

भूषण कुमार और रवि भगचांदका मिलकर युवराज सिंह के जीवन की कहानी दर्शकों के सामने लेकर आएंगे। हालांकि अभी इस बायोपिक के टाइटल का एलान नहीं हुआ है। युवराज सिंह का किरदार परदे पर कौन अदा करेगा, अभी इसे लेकर भी जानकारी सामने नहीं आई है।

इस बायोपिक में क्रिकेट जगत में युवराज सिंह के योगदान को दिखाया जाएगा। इसके अलावा कैंसर जैसी बीमारी से जंग की उनकी साहसिक यात्रा की झलक भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। युवराज सिंह के फैंस के लिए इस बायोपिक का एलान किसी तोहफे से कम नहीं है।

बायोपिक का एलान होने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। युवराज सिंह के फैंस उनके जीवन की कहानी परदे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही वे उनकी लीड भूमिका के लिए सितारों के नाम भी सुझा रहे हैं। इस कड़ी में यूजर्स एक्टर प्रभास  का नाम बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वे इस किरदार के लिए परफेक्ट चुनाव होंगे। वहीं, कुछ एक्टर सवाल कर रहे हैं कि एक्टर कौन होगा? कोई पूछ रहा है, ‘कौन सा एक्टर सही तरह से भूमिका में फिट होगा’?

भूषण कुमार अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एनिमल, दृश्यम 2, कबीर सिंह, तानाजी जैसी फिल्में लेकर आ चुके हैं। अब उन्होंने युवराज सिंह की बायोपिक के लिए रवि भगचांदका के साथ हाथ मिलाया है। रवि भगचांदका 200 नॉट आउट सिनेमा के बैनर तले इस बायोपिक का सह-निर्माण करेंगे। इससे पहले वे सचिन तेंदुलकर की डॉक्यूमेंट्री ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ प्रोड्यूस कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here