देहरादून – उत्तराखंड के वन विभाग में एसीएफ, रेंजर और वन निगम में लैगिंग अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए विभाग ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा था। इसके बाद, आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन से जुड़ी तारीखों की घोषणा कर दी है। अब विभाग जल्द ही वन आरक्षी पदों के लिए भी अधियाचन भेजने की तैयारी कर रहा है।
वन विभाग में फील्ड स्टाफ की कमी को देखते हुए उप प्रभागीय वनाधिकारियों की भर्ती हाल ही में की गई थी, लेकिन अभी भी कई पद खाली हैं। इस वजह से आयोग को तीन एसीएफ पदों के लिए अधियाचन भेजा गया था, वहीं रेंजर की कमी को पूरा करने के लिए 31 आरओ की भर्ती के लिए भी अधियाचन भेजा गया है। वन निगम में भी 12 लैगिंग अधिकारियों की भर्ती की प्रक्रिया जारी की जाएगी।
मुख्य वन संरक्षक, मानव संसाधन और कार्मिक प्रबंधन, मीनाक्षी जोशी ने बताया कि कार्बेट टाइगर रिजर्व में स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के तहत 81 वन आरक्षियों की भर्ती भी होनी है। इसके लिए अधियाचन भेजा गया था, जिसमें कुछ कमी थी, जिसे अब सुधारकर नया अधियाचन भेजा गया है। इसके साथ ही वन आरक्षी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है।
सहायक वन संरक्षक, लैगिंग अधिकारी और वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक, लैगिंग अधिकारी और वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन तिथियां घोषित कर दी हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2025 तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक होगी।
#UttarakhandForestDepartment #AssistantConservatorOfForest #RangerRecruitment #ForestStaffVacancy #UKPSCExams #WildlifeProtection
#ForestOfficerRecruitment #DehradunNews