आईएमए पासिंग आउट परेड के कारण डाइवर्ट रहेगा रूट, घर से निकलने से पहले जाने क्या रहेगा रूट प्लान…

0
13

देहरादून – यातायात पुलिस ने 10 से 14 दिसंबर तक आईएमए (Indian Military Academy) में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड के लिए रूट परिवर्तन की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, इस दौरान आईएमए के पास निर्धारित समय में कोई भी यातायात नहीं जाएगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।

रूट डायवर्शन का टाइम टेबल

  • 10 दिसंबर को सुबह 07:30 से 11:30 बजे तक
  • 12 दिसंबर को सुबह 07:00 से 11:00 बजे तक और शाम 04:00 बजे से 07:30 बजे तक
  • 13 दिसंबर को सुबह 09:00 से 11:00 बजे तक और शाम 04:00 से 07:30 बजे तक
  • 14 दिसंबर को सुबह 07:00 से दोपहर 12:00 बजे तक

रूट डायवर्शन प्लान

  • बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघड़वाला तिराहा से मिट्ठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा।
  • प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा जाएगा।
  • विशेष परिस्थितियों में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अंदर से रांघड़वाला की ओर भेजा जाएगा।
  • सेलाकुई-भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
  • देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

#TrafficUpdate #IMAPassingOutParade #DehradunTraffic #RoadDiversion #IMARouteChange #IMA #DehradunNews #TrafficAlert #Dehradun

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here