मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिली उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी, मीडिया की भूमिका पर हुई चर्चा।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया और सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुँचाने में एक अहम भूमिका निभाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना होती है और मीडिया के माध्यम से न केवल सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में जनता को जागरूक किया जाता है, बल्कि यह जनता की समस्याओं और सुझावों को सरकार तक पहुँचाने का भी कार्य करती है।

मुख्यमंत्री ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उसकी भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तरांचल प्रेस क्लब सरकार की योजनाओं और नीतियों को नियमित रूप से आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करेगा, जिससे शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहेगी।

#Uttarakhand #Dehradun #MediaRole #PressClub #Journalism #GovernmentPolicies #Democracy #PublicAwareness #ChiefMinister #PuskarSinghDhami

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here