देहरादून – उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कब बदल जाए, यह कहा नहीं जा सकता. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है और इसके साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है..
कई जिलों में बारिश की संभावना: देहरादून मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं हरिद्वार, चंपावत और नैनीताल जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. देहरादून में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 14°C के आसपास रहने की संभावना है.
#UttarakhandWeather #YellowAlert #DehradunRain #WeatherUpdate #HeavyRainAlert #UttarakhandRain #Thunderstorms