नैनीताल/हल्द्वानी – मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड पर स्थित दीपक अग्रवाल के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी नौकरानी ने कारोबारी और उसकी पत्नी को सूप में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया, जिसके बाद उसने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद तीनों फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।
घटना की पृष्ठभूमि
दीपक अग्रवाल, जो कॉपी किताब के बड़े कारोबारी हैं, अपने परिवार के साथ कालाढूंगी रोड पर रहते हैं। 12 नवंबर को उनके बेटे की शादी हुई थी, जिसके बाद उनका बेटा और बहू हनीमून पर चले गए थे। दीपक और उनकी पत्नी 24 नवंबर को अपने घर पर अकेले थे। 24 दिन पहले उनकी बेटी ने ऑनलाइन एक नौकरानी को काम पर रखा था।
चोरी की वारदात
24 नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे नौकरानी ने दीपक और उनकी पत्नी को सूप बना कर दिया। कुछ ही देर में दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद नौकरानी ने दो अन्य युवकों को घर बुलाया और एक कमरे का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। दूसरे कमरे में चोरी का प्रयास विफल रहा, और इस दौरान घर के सुरक्षा कर्मी ने दस्तक दी। इससे पहले कि वे चोरी के सामान को लेकर भाग पाते, तीनों आरोपी फरार हो गए।
पुलिस की जांच और स्थिति
इधर, कारोबारी और उनकी पत्नी को बेहोश हालत में अस्पताल ले जाया गया। अब उनकी स्थिति में सुधार है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
#RobberyCase #PoisonedSoup #WorkerBetrayal #BusinessmanLooted #NashilaPadarth #Theft #PoliceInvestigation #Heist #ForensicTeam #CrimeNews #NainiTal