देहरादून – पूर्व विधायक व उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का आज प्रातः देहरादून के निजी हॉस्पिटल में स्वर्गवास हो गया है। गहतोड़ी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। सीएम धामी व भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने गहतोड़ी के निधन पर शोक प्रकट किया।
वहीँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिन में काशीपुर पहुंचकर अपने सहयोगी एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष दिवंगत कैलाश गहतोड़ी के अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगे।