देहरादून – 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में परेड ग्राउंड में सूचना विभाग की झांकी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों को प्रदर्शित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस झांकी में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और राज्य के पारंपरिक खेल *मलखंब* को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग की इस शानदार प्रस्तुति को सराहा और झांकी को प्रथम स्थान मिलने पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी को पुरस्कार प्रदान किया।
#RepublicDay2025 #38thNationalGames #UttarakhandSports #Malakhamb #InformationDepartment #Award #Governor #ChiefMinister #DehradunCelebration