Home crime उत्तराखंड में तेजी से बढ़ता नशे का काला कारोबार, रुद्रप्रयाग पुलिस ने...

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ता नशे का काला कारोबार, रुद्रप्रयाग पुलिस ने 504 ग्राम चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार..

रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड में नशे का काला कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है, और इसके सबूत आए दिन पकड़े जा रहे तस्करों से मिल रहे हैं। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले का है, जहां पुलिस ने एक तस्कर को आधे किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस मंडोला के पास चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान आरोपी खिलाप राम पुत्र बचुवा राम के पास से 504 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने इस पर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 08/20 के तहत मामला दर्ज किया और आवश्यक कार्रवाई की। बाद में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया।

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि आरोपी का नाम खिलाप राम है, और वह चमोली जिले के थराली तहसील के रुईसाण चुक डुंगरी का निवासी है। कोंडे ने यह भी जानकारी दी कि यह एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2025 में की गई दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले भी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।

नशे के खिलाफ सख्त अभियान

रुद्रप्रयाग एसपी कोंडे ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे युवा वर्ग में बढ़ते नशे के प्रभाव को रोकने के लिए स्कूलों और छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर नशे के कारोबार पर भी कड़ी निगरानी रखने की बात कही।

#Rudraprayag #UttarakhandNews #CharasSmuggling #NarcoticsControl #NDPSAct #DrugAwareness #UttarakhandPolice #DrugAbusePrevention #RudraprayagPolice #DrugCartel #YouthAwareness #NarcoTraffic #UttarakhandElection

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here