देहरादून में ऐतिहासिक झंडा जी मेले का आगाज , श्री गुरु राम राय दरबार में हुआ ध्वजारोहण…..

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस साल का ऐतिहासिक झंडा जी मेला धूमधाम से शुरू हो गया। श्री गुरु राम राय दरबार में 90 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण श्री महंत देवेंद्र दास महाराज जी की अगुआई में किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संगत मौजूद रहे, जो इस पर्व के साक्षी बने।

हर साल की तरह इस साल भी झंडा जी के ध्वजारोहण की परंपरा को बड़े धूमधाम से निभाया गया। खास बात यह रही कि इस साल ध्वजदंड को भी बदला गया, जो हर तीन साल में बदलने की परंपरा है। झंडा जी के आरोहण के दौरान 41 सादे गिलाफ, 21 शनील गिलाफ और 1 दर्शानी गिलाफ चढ़ाए गए।

इस साल झंडा जी मेले में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड सहित देशभर से लाखों की संख्या में संगत पहुंची। श्रद्धालु इस पावन मौके पर दरबार में हाजिरी लगाने और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए दूर-दूर से आए थे।

खास तौर पर इस साल पंजाब के जिला चिक्का नवाशहर के राजेंद्र पाल सिंह और सतनाम सिंह के परिवार को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो इस मेले का अहम हिस्सा बना।

महंत देवेंद्र दास महाराज ने झंडा जी के आरोहण के बाद संगत को आशीर्वाद दिया और इस मौके पर भारत की एकता, अखंडता और धर्मनिष्ठा की बात की। यह मेला हर साल श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न होता है और यहाँ पर आयोजित होने वाली धार्मिक गतिविधियाँ लोगों को एकजुट करने का काम करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here