भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर दरकी पहाड़ी, वाहनों का आवागमन ठप, यात्री परेशान…

अल्मोड़ा – भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे क्वारब की पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण एनएच बंद हो गया। मलबा गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस घटना के कारण अल्मोड़ा, बागेश्वर और हल्द्वानी की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

क्वारब में लगातार हो रहे भू-धंसाव के कारण पहाड़ी से रुक-रुक कर मलबा गिर रहा है, जिससे सड़क के संकरे स्थानों पर और अधिक खतरा बढ़ गया है। इस बीच, अल्मोड़ा की तरफ जाने वाले छोटे वाहन काकड़ीघाट, बेड़गांव होते हुए 26 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय कर रहे हैं, जबकि हल्द्वानी की तरफ से आ रहे वाहनों को खैरना से बाया रानीखेत भेजा जा रहा है, जिससे यात्रियों को 50 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है।

क्वारब में हो रहे लगातार भू-धंसाव की वजह से तीन जिलों की 10 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है। यहां की पहाड़ियाँ दरकने के कारण स्थानीय लोग भी भयभीत हैं। विशेष रूप से रात के समय, जब तेज आंधी और पहाड़ी से गिरते बोल्डरों की आवाजें आती हैं, स्थानीय लोगों का दिल घबराता है।

व्यापारियों को भी हो रही है भारी नुकसान। क्वारब पर पहले रोजाना 70 से 80 वाहन रुकते थे, लेकिन अब पहाड़ी दरकने के कारण कोई भी वाहन यहाँ रुकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है, जिससे स्थानीय व्यापारियों की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है।

#KwarabLandslide #AlmoraNationalHighway #RoadClosure #LandslideDisaster #Almora #Bageshwar #Haldwani #TrafficJam #LocalImpact #UttarakhandNews #KwarabRoadSafety #PublicDisturbance

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here