प्रशासन को चंद दिनों पहले मिली खुशी गायब, बाघिन के दो शावकों को गुलदार ने बनाया शिकार।

ऋषिकेश – राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन को चंद दिनों पहले मिली खुशी काफूर हो गई है। एक माह पूर्व एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया था। उनमें से दो शावकों को गुलदार ने शिकार बना लिया है। मंगलवार को पार्क प्रशासन की पेट्राेलिंग टीम को शावकों के शव मिले।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुलदार के हमले से इनकी मौत की पुष्टि हुई है। बाघिन शिकार के लिए क्षेत्र से काफी दूर निकल गई थी। इसी दौरान गुलदार ने शावकों पर हमला कर उन्हें मार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here