उत्तराखंड में तेजी से बढ़ता जा रहा सड़क हादसों का ग्राफ, खाई में गिरी कार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 घायल…

देहरादून/विकासनगर – उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर-चकराता तहसील में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है, लेकिन फिर भी इन हादसों पर कोई असरदार नियंत्रण नहीं लगाया जा सका है। ताजा घटना शनिवार सुबह की है, जब एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चकराता के लेवरा गांव से चार लोग अल्टो कार में सवार होकर बुधेर मोटर मार्ग पर किसी काम से जा रहे थे, तभी अचानक कार द्वार डांडा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पटवारी और ग्रामीणों को दी, जिसके बाद घायल व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया और चकराता के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे हुई थी। कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में गजेंद्र (28), शेरू (29) गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि प्रकाश (32) और गुड्डू (33) की मौके पर मौत हो गई।

#UttarakhandAccident #DehradunNews #RoadSafety #FatalAccident #Chakrata #VikasNagar #AltocarAccident #UttrakhandRoadIncidents #LifeLoss #RoadSafetyAwareness

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here