उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का रोमांच शुरू, इन खेल स्थलों पर देशभर के खिलाड़ी दिखेंगे अपना दम…

देहरादून – आज बुधवार से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का उद्घाटन हो चुका है। इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनने के लिए देशभर के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपना कौशल दिखाएंगे।

आज से महाराणा प्रताप खेल परिसर के कंचनजंगा हॉल में वुशु, त्रिशूल शूटिंग रेंज में शूटिंग (राइफल और पिस्टल), गंगा एथलेटिक्स मैदान में रग्बी सेवन्स, मल्टीपर्पज हॉल और परेड ग्राउंड में बैडमिंटन के मुकाबले शुरू होंगे।

इसके अलावा, हरिद्वार के योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद स्टेडियम में कबड्डी, मल्टीपर्पज हॉल में कलारीपयट्टू (डेमो गेम) के मैच आयोजित होंगे। रुद्रपुर के शिवालिक हॉल में वॉलीबाल, हल्द्वानी के मानसखंड तरणताल और गोलापार में एक्वाटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गोलापार में फुटबाल के मुकाबले खेले जाएंगे।

यह आयोजन देशभर के खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा और उत्तराखंड में खेल संस्कृति को मजबूती प्रदान करेगा।

#NationalGames2025 #SportsInUttrakhand #DehradunSports #IndianSports #Wushu #Kabaddi #Football #Badminton #RugbySevens #Shooting #Athletics #SportsEvent #IndiaSports

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here