शराबी ने सांसद को किया फोन, कहा- साहब ठेका जल्दी बंद हो गया और शराब मिल नहीं रही है, ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल…

0
188

बरेली – आमतौर पर शराब की दुकानें देर तक खुलने की शिकायतें सामने आती हैं पर बरेली में नया मामला सामने आया है। यहां एक शराबी ने सांसद छत्रपाल गंगवार को कॉल करके शिकायत में कहा कि दस बजे से पहले शराब की दुकान बंद हो गई है। उसे शराब की जरूरत है। उसने सांसद से कार्रवाई करने की मांग की। पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।

शराबी की बात पहले तो सांसद छत्रपाल समझ नहीं पाए। बाद में उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हूं। अभी दिल्ली से शराब भिजवा देता हूं। सांसद ने शराबी को सुधारने की चेतावनी दी। कहा कि मैंने अच्छे अच्छों को सुधार दिया है। तुम मुझे सही से पहचान नहीं पाए हो, होश में आ जाओ। पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।

करीब 2 मिनट 13 सेकंड की बातचीत के दौरान शराबी ने कहा कि ठेका बंद हो गया है और शराब मिल नहीं रही। जिस पर सांसद ने कहा कि शराब की जरूरत है तो शराबी तुरंत तपाक से बोल पड़ा कि और क्या जरूरत तो है ही। सांसद द्वारा दिल्ली में होने की बात कहे जाने पर शराबी बोला कोई बात नहीं फिर। इसके बाद सांसद ने पूछा कि कहां के रहने वाले है तो शराबी कहता है कि भोजीपुरा का और साथ-साथ ही वह सांसद से अपना नंबर सेव करने की बात भी कहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here