देहरादून – आज हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की और उन्हें श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि के बारे में जानकारी दी।
बिंद्रा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष 25 मई को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाएंगे। यह जानकारी स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हर साल लाखों श्रद्धालु इस पवित्र स्थान पर दर्शन के लिए आते हैं।
#HemkundSahib #Radharatudi #NardejitSinghBindra #DehradunNews #HemkundSahibOpeningDate #May25 #Pilgrimage #Uttarakhand