मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए आदिबदरी मंदिर के कपाट, वेद ऋचाओं से भक्तिमय हुआ माहौल

चमोली – आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही मंदिर में शीतकालीन दर्शन शुरू हो गए हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष धार्मिक अनुभव प्रदान करेंगे। इस खास दिन पर, आदिबदरी मंदिर परिसर के साथ-साथ नगर के सभी प्रमुख मंदिरों और बाजारों को फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में एक भव्य और भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

आदिबदरी मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने बताया कि मंदिर के कपाट ब्रह्ममुहूर्त में, सुबह चार बजे खोले गए थे। जबकि श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुबह छह बजे से शुरू किए गए। इस दौरान मंदिर परिसर में वेद ऋचाओं के स्वरों से वातावरण भक्तिमय हो गया, और कड़कड़ाती ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का आस्था और भक्ति में विश्वास बना रहा।

इस खास अवसर पर, भगवान आदिबदरी के माघ मास के पहले श्रृंगार के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। मंदिर में इस समय विशेष रूप से तैयार किए गए श्रृंगार का दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आए हैं।

#MakarSankranti2025 #AdibadriTemple #AdibadriDarshan #SpiritualExperience #TempleOpening #MakarSankrantiCelebration #VedicChants #SacredPlace

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here