हरिद्वार – उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं इन दिनों चल रही हैं, और छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत और लगन से इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान न आए, इसे सुनिश्चित करने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से सजग है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र सभी थानों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए, खासकर डीजे और लाउडस्पीकर से उत्पन्न शोरगुल से।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों से कहा है कि डीजे के संचालन को लेकर नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई डीजे नियमों का उल्लंघन करता है और छात्रों की पढ़ाई में बाधा डालता है, तो ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार का शोर या लाउडस्पीकर छात्रों की पढ़ाई में बाधा नहीं बने। खासतौर पर यदि 10 बजे रात के बाद डीजे चलाए जाते हैं, तो संबंधित पर चालान और अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही, एसएसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को बच्चों की पढ़ाई में परेशानी हो रही हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। हरिद्वार पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।
#HaridwarPolice #BoardExams2025 #DJRegulation #StudentSupport #NoiseControl #HaridwarNews #ExamsPreparation