उत्तरकाशी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस माह के संभावित भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान गंगा जी की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और सीमांत क्षेत्र हर्षिल का दौरा करने की संभावना है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों में तेजी लायी जा रही है।
मुख्य तैयारियाँ:
- सड़क और हेलीपैड सुधार: हर्षिल और मुखवा क्षेत्र में सड़क सुधार कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही हेलीपैड्स को चाक-चौबंद किया जा रहा है। बगोरी हेलीपैड से लेकर युकाडा हेलीपैड तक सड़कों के पेंटिंग और अनुरक्षण कार्य भी चल रहे हैं।
- सुविधाओं का विस्तार: हर्षिल में पार्किंग की व्यवस्था, उद्यान विभाग परिसर में समतलीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे हैं। मुखवा में गंगा मंदिर और आसपास के घरों की सजावट का काम प्रगति पर है।
- सुरक्षा और साफ-सफाई: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। कूड़ादान, टायलेट्स और सफाई कर्मचारियों की तैनाती के साथ ही सड़कों पर सफाई का ध्यान रखा जाएगा।
आधिकारिक निर्देश:
- हर्षिल-बगोरी में वीआईपी पार्किंग के लिए प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।
- मीडिया सेंटर, माउंटेन बाइक रैली, ट्रैकिंग अभियान जैसी गतिविधियों के लिए उपयुक्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।
- मुखवा में मंदिर और पार्किंग स्थल के कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी जारी किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सैन्य बटालियन 14 राजपूताना राईफल्स के ले.कर्नल हर्षवर्धन सिंह शेखावत से भी बातचीत की और कार्यक्रम से संबंधित सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की।
#PMModiVisit #HarshilPreparation #SecurityArrangements #InfrastructureDevelopment #UttrakhandTour #CleanlinessCampaign #VibrantVillage