बड़ी खबर : बनभूलपुरा मामले में आज आ सकता है फैसला, SC के फैसले पर सभी की निगाहें

BANBHULPURA

हल्द्वानी के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसको देखते हुए बनभूलपुरा में भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया है और इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजदर रखी जा रही है।

बनभूलपुरा मामले में आज आ सकता है फैसला

बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में संभावित फैसले को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। जिसको लेकर एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एक बार फिर बनभूलपुरा का क्षेत्र पूरी तरह छावनी मे तब्दील हो गया।

 SC के फैसले पर सभी की निगाहें

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सभी की निगाहें टिकीं हैं। संभावित फैसले को देखते हुए नैनीताल पुलिस भी अलर्ट मोड में है। पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ मंजुनाथ टीसी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

एसएसपी नैनीताल ने कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में आज आने वाले फैसले से पहले नैनीताल पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेडिंग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here