वसंत पंचमी पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित, 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे धाम के कपाट…

चमोली – इस वर्ष चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को होने जा रहा है। धार्मिक परंपरा के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा की शुरुआत होती है। वहीं, वसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर, टिहरी के नरेंद्रनगर राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित की गई है।

Chardham Yatra 2025 Badrinath Dham Door Opening date Declared today on Basant Panchami

बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 4 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस तिथि का निर्धारण करने के लिए नरेंद्रनगर राजदरबार में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। विधिवत पंचांग गणना के बाद इस तिथि की घोषणा की गई।

इसके अलावा, 22 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोया जाएगा और उसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा भी शुरू हो जाएगी।

#CharDhamYatra2025 #BadrinathTemple #GangotriYamunotri #VasantPanchami #BadriKapat #AkhayaTritiya #ReligiousTradition #HinduPilgrimage

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here