देहरादून: देहरादून से चकराता की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार, त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पैरापिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार तीन युवक और तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता से घायलों को खाई से निकाला और उन्हें उपचार के लिए 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी चकराता भिजवाया। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि सभी कार सवार देहरादून के निवासी हैं और सुबह 3:00 बजे के आसपास देहरादून से लोखंडी घूमने के लिए निकले थे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।