देहरादून – देहरादून के राजपुर क्षेत्र स्थित कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के पास देर रात एक वरना कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, वाहन सवार राजस्थान के गंगानगर के निवासी थे और वे तीन वाहनों के काफिले के साथ मसूरी घूमने आए थे। पूछताछ में यह सामने आया कि काफिले की एक कार को ओवरटेक करते समय शार्प मोड पर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसके अतिरिक्त, यह भी पता चला कि वाहन चालक को पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग का अनुभव नहीं था, जो इस दुर्घटना का एक कारण बन सकता है।
राजपुर पुलिस की समय पर कार्रवाई के कारण घायलों की जान बचाई जा सकी। फिलहाल, घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
#Dehradun #RajpurAccident #CarCrash #Injured #SharpTurnAccident #RescueOperation #MasuriTrip #RajasthanTourists #PoliceAction #HillDrivingHazards