देहरादून – आज से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री 10:15 बजे ई-विधानसभा का शुभारंभ करेंगे, जबकि सत्र 11 बजे से शुरू होगा।
सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसमें राज्य के आर्थिक और विकास कार्यों का खाका पेश किया जाएगा। विधानसभा सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत बिना पास के किसी को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
विपक्ष विधानसभा सत्र का समय बढ़ाने की मांग को लेकर अड़ा है। सत्र हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है।
विपक्ष प्रमुख मुद्दों जैसे भू कानून, मूल निवास, स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, और स्वास्थ्य-शिक्षा पर सरकार से सवाल उठाएगा।
#UttarakhandBudgetSession #Dehradun #Vidhansabha #OppositionStrategy #SecurityArrangements #AssemblySession #GovtVsOpposition #UttarakhandPolitics #HindiNews #BJP #Congress