हरिद्वार – चर्चित पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन अब यह सुनवाई टल गई है। अदालत में अब इस मामले पर कल (शुक्रवार) को सुनवाई होगी।
सूत्रों के अनुसार, कल की सुनवाई के दौरान प्रणव सिंह चैंपियन समेत सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में शुक्रवार को जमानत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि प्रणव सिंह चैंपियन पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं और यह मामला भी काफ़ी चर्चा में है। अब देखना होगा कि कोर्ट में कल क्या फैसला लिया जाता है।
#Haridwar #PranavSinghChampion #BailHearing #CJM #CourtHearing #ControversialPolitician #Jamanat #PranavSingh #HaridwarNews #BailHearingUpdate