काशीपुर में गुरुद्वारा पंचायत में गोलीबारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की अवैध पिस्टल।

उधम सिंह नगर/काशीपुर – गुरुद्वारे की शांत फिजाओं में 9 दिसंबर को अचानक गोलियों की आवाज़ गूंजने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। काशीपुर में हुई इस घटना में पंचायत के बीच गोली चलाकर दबंगई का प्रदर्शन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुद्वारा पंचायत में फायरिंग, आरोपी अरेस्ट

9 दिसंबर को काशीपुर स्थित गुरुद्वारे में एक पंचायत बुलाई गई थी, जिसका उद्देश्य विवाद सुलझाना था। लेकिन अचानक यह पंचायत एक जंग के मैदान में बदल गई, जब गुस्से और दबंगई के चलते फायरिंग की आवाज़ ने सभी को हिलाकर रख दिया। फायरिंग का आरोप अनूप सिंह भुल्लर पर लगा, जिसने जान से मारने की नीयत से महेंद्र सिंह और गुरदीप सिंह उर्फ गोल्डी पर गोली चलाई। गोलीबारी के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

अवैध पिस्टल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर आरोपी को काशीपुर के टीला-कुंडा रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से पुलिस ने 32 बोर की अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। काशीपुर के सीओ दीपक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जसपुर कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। यह घटना पूरी तरह से दबंगई का नतीजा थी, जहां पंचायत के दौरान भुल्लर फार्म के लोगों ने विवाद को हिंसक रूप दे दिया।

#GunFiring #GurudwaraIncident #Kashipur #PoliceArrest #AnupSinghBhullar #IllegalWeapon #PanchayatDispute #Violence #CrimeNews #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here