नई टिहरी – उत्तराखंड के टिहरी जिले की कोटीकालोनी में स्थित टिहरी झील में 35वीं सीनियर पुरुष और महिला नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 की शुरुआत हो गई है। इस चार दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन मंगलवार को उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया।
इस अवसर पर रेखा आर्या ने कहा, “उत्तराखंड में अगले साल नेशनल गेम्स का आयोजन होना है। इससे पहले इस नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह चैंपियनशिप हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देगी, जिससे वे आगामी नेशनल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।
यह चैंपियनशिप न केवल प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, बल्कि यह देशभर के कैनोइंग प्रेमियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो अगले वर्ष होने वाले नेशनल गेम्स के लिए तैयारी कर रहे हैं।
#Uttarakhand #TehriLake #CanoeSprintChampionship #NationalGames2024 #SportsInUttarakhand #RekhaArya #TehriChampionship #IndianSports #Canoeing #NationalChampionship