पिथौरागढ़ – जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में पर्यटन गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संपन्न हुआ, जो उत्तराखंड पर्यटन और आतिथ्य कौशल परिषद (THSC) के तहत आयोजित किया गया है। इस 10 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को ऑफलाइन और ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से उच्चतम गुणवत्ता वाली पेशेवर कारी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम मे जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी जोशी ने टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह प्रशिक्षण में सिखाई जा रही सारी चीजों को बारीकी से सीख कर बेहतर टूरिस्ट गाइड बनकर आने वाले पर्यटकों को पिथौरागढ़ के भौगोलिक,ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व और उसकी उपयोगिता को बेहतर बता सकें इसलिए आप सभी बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण लें।
टीएचएससी सदस्य सीमा शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान, छात्रों को पाताल भुवनेश्वर और मुनस्यारी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की साइट विजिट भी कराई जा रही है, जिससे उन्हें स्थानीय संस्कृति, ऐतिहासिक महत्व और प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में विस्तृत ज्ञान प्राप्त होगा। इसके अलावा, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को पर्यटन उद्योग में पुरानी संस्कृति और प्राकृतिक स्थलों के गाइड के रूप में योग्य और समर्थ बनाने का उद्देश्य रखता है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में, सफल उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए जाएंगे, जिससे उनके लिए पर्यटन उद्योग में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।