

देहरादून : मुख्य सेवक सदन में सीएम धामी को धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे उपनल कर्मी                                  उपनल कर्मियों ने सीएम धामी के समर्थन में लगाए जमकर नारे ,धाकड़ धामी के नारों से गूंजा मुख्य सेवक सदन
उपनल कर्मियों को नियमितिकरण के लिए ठोस नीति बनाने पर उपनल कर्मियों ने सीएम धामी का जताया आभार , देहरादून में उपनल कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित हुआ  ‘धन्यवाद-अभिनन्दन समारोह’.
